कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप किसी
के लिए कुछ भी कर लो पर वह लोग आपकी कदर
कभी नहीं करते आप चाहे उनके लिए हजार
अच्छाइयां कर लो उनको खुश करने की कोशिश
कर लो उनका दिल जीतने की कोशिश कर लो पर
आपकी वह वैल्यू आपकी कदर वह कभी नहीं करते
कहने को तो हमारे आस पास बहुत लोग हैं पर
जिससे हम तिल से अपना कह सके जिससे हम दिल
से मेरा कह सके ऐसा कोई मिलता ही नहीं है
जो हमारी भावनाओं को समझे जो हमें समझें
जो हमारी वैल्यू करें जो हमारी कद्र करें
एक सवाल किसी ने पूछा है कि अगर हम किसी
की बहुत कद्र करते हो
है लेकिन वहीं साल हमारी कदर ही ना करें
हमारी वैल्यू ही ना करें तो हमें क्या
करना चाहिएआपको एक कमाल की बात बताऊं यह
दिल भी बहुत अजीब चीज है जो इंसान इस दिल
को सबसे ज्यादा दर्द देता है सबसे ज्यादा
दुख देता है उसके बाद हुई यह दिल उसी
इंसान को चाहता है और इसी की वजह से वह
इंसान आप की कदर नहीं करता है इसी वजह से
आपको खुद की वैल्यू नहीं महसूस होती है
अतः आपकी कदर और वैल्यू कब नहीं होती है
जब आप उस इंसान को हद से ज्यादा वैल्यू
देते हो बस से ज्यादा कदर करते हो जो आपसे
दूर भाग रहा है जो आप से पीछे हट रहा है
जो आपके साथ होकर भी आपके साथ नहीं होता
हैं जो आपके साथ होकर भी आप को अकेला
महसूस कराता है जो आपके साथ होकर में आपको
हमेशा रुलाता है सच कहूं तो जो मींस आल
आपकी कदर की लायक ही नहीं है आपके प्यार
के लायक ही नहीं है ऐसे इंसान को जब आप
आंखों पर बिठा लेते हो ऐसे इंसान पर जब आप
बेइंतहा प्यार लुटा देते हो तब आपको वह
वैल्यू मिलना बंद हो जाती है हम इंसान भी
बहुत अजीब है ना कहीं पर अगर थोड़ा सा भी
पैसा इनवेस्ट करना हो तो हजार बार सोचते
हैं पता करते हैं उस चीज के बारे में उस
कंपनी के बारे में उस प्रॉपर्टी के बारे
में उस इंसान के बारे में जहां फाइनैंशल
इंवेस्टमेंट की बात आती है
कि वह हम कितना कुछ सोचते हैं कि इतना कुछ
देखते हैं कितना कुछ पता करते हैं लेकिन
जहां हमें इमोशनल इंवेस्टमेंट करना होता
है जहां हमें भावनाओं का इनवेस्टमेंट करना
होता है
आप पढ़ रहे हैं
विश्व दर्शन
Science Fictionइस पुस्तक का उद्देश्य केवल लोगों में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है मनुष्य को अंधकार से निकालकर उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है तथा इस भूल भुलैया की जीन्दगी से लिपटे इंसान को जीवन का मूल्य समझाना है।