बिना मतलब का कोई साथ नहीं देता

1 0 0
                                    

बिना मतलब के कोई भी आपको इज्जत नहीं देता इसीलिए खुद को इतना सफल बनाओ कि बिना मतलब
के भी लोग आपकी इज्जत करें बड़े ही खुशनुमा वहम थे कि हम उनकी जिंदगी में अहम थे कुछ भी नहीं बदलेगा यहां मेरे बिना दो चार लोग रोएंगे सिर्फ दो चार दिन के लिए मेरे होने का असर तुम पर मेरे ना होने के बाद दिखेगा जो बिना मतलब के बात करे एक ऐसे शख्स की तलाश है मुझे नौकरी सपने देखने के लिए ठीक है लेकिन उन सपनों को जीना है तो मालिक ही बनना पड़ेगा नींद भी नीलाम हो जाती है दिलों की महफिल में जनाब किसी को भूलकर सो जाना इतना आसान नहीं होता मैं तो इस वास्ते चुप हूं कि तमाशा ना बने और तू समझता है मुझे तुझसे कोई शिकायत नहीं है दर्द बताकर बदनाम हो जाओ इससे अच्छा है कि मुस्कुरा करर खामोश हो जाओ कहां हारती हैं औरतें उन्हें तो हराया जाता है अरे लोग क्या कहेंगे यह कहकर उन्हें डराया जाता है जो व्यक्ति स्पष्ट साफ सीधी बात करता है उसकी वाणी तीव्र एवं
कठोर होती है लेकिन ऐसा व्यक्ति आपको कभी धोखा नहीं देता तुझसे नाराज होकर कहां जाऊंगा तू इशारा कर देगा और मैं पिघल जाऊंगा तकलीफ तो मुझे भी होती है मगर यह बात हौसला देती है कि जब तुम रह सकते हो
मेरे बगैर तो मैं क्यों नहीं रह सकता

जो नसीब में नहीं है वो रोने से भी नहीं मिलता किसी को धोखा देकर खुश मत होना जब कर्म का चक्कर घूमकर वापस तुम पर आएगा तो तुम कहीं के भी नहीं रहोगे क्या लूटेगा जमाना खुशियों को हमारी हम तो खुद अपनी खुशियां दूसरों पर लुटा करर जीते हैं रफ्तार दुगनी हो जाती है जब जिंदगी दांव पर लगी होती है जरूर मुकरे होंगे लोग जुबान देकर वरना कागजों की जरूरत नहीं
पड़ती मशरूफ रहने का अंदाज तुम्हें तन्हा ना कर दे रिश्ते फुर्सत के नहीं तवज्जो के मोहताज होते हैं जमाना जब भी मुझे मुश्किलों में डाल देता है लेकिन मेरा रब हजार रास्ते निकाल देता है उसकी जगह आज भी कोई नहीं ले सकता पता नहीं यह खूबी उसकी है या मेरे इश्क की है हम बदले बिल्कुल भी नहीं है बस चुके हैं यह दुनिया कैसी है छोड़कर जाने वालों ने एक बात सिखाई है कि
आने वालों को औकात में रखना समय एक नदी की
तरह है हम एक ही पानी को दोबारा नहीं छू सकते क्योंकि जो धारा बह चुकी है वह फिर कभी नहीं आएगी मर्द अगर हाथ छुड़ाकर जाना चाहे तो हाथ बढ़ाकर रोक लो क्या पता रुक जाए लेकिन औरत अगर हाथ छुड़ाकर जाना चाहे तो कभी मत रोकना क्योंकि वो हाथ छुड़ाने से पहले ही जा चुकी होती है बुरा इस बात का नहीं लगा कि तुम्हें कोई और अच्छा लगता है दर्द तब हुआ जब हमें नजरअंदाज किया गया किस्मत भी उसी को बादशाह बनाती है जो खुद कुछ करने का हुनर रखता है

विश्व दर्शनजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें