रिश्तो को तोड़ना चाहिए या नहीं

0 0 0
                                    

रिश्ते हमारी जिंदगी को बहुत
खूबसूरत बना देते हैं पर कभी-कभी यही
रिश्ते हमारी जिंदगी में बहुत सारी बुझाने
लेकर खड़ी हो जाते हैं दोस्तों को तोड़ना
चाहिए नहीं कैसे रिश्ते में रहना चाहिए और
कैसे रिश्ते को तोड़ देना चाहिए बात इतनी
सी भी नहीं है कोई भी नियम कोई भी बात हर
रिश्ते पर लागू नहीं हो सकती हर इंसान पर
लागू नहीं हो सकती चाहे आप लाख किताबें पर
डालें चाहे आप हजार लोगों की बातें सुनने
पर आपका रिश्ता कैसा है यह सबसे बेहतर
सिर्फ आप समझ सकते हैं आप जिस इंसान के
साथ हैं वह कैसा है यह सबसे बेहतर सिर्फ
आप समझ सकते हैं जैसे आजकल कई लोग कहते
हैं कि लड़के धोखा देते हैं या लड़कियां
धोखा देती है इस नोट इजी आपके साथ किसी एक
इंसान
इस गलत किया इसका मतलब यह नहीं कि सारे ही
इंसान गलत हो गए कोई एक इंसान अगर आपके
प्यार को नहीं समझ पाया इसका मतलब यह नहीं
कि दुनिया में ऐसे और लोग नहीं है जो
प्यार को नहीं समझते स्टोर को नहीं समझते
हर चीज इंसान तो इंसान वैरी करती है यह
बहुत गलत बात है कि हम किसी एक की सजा
सबको दे

अब प्रश्न यह है कि रिश्ता तोड़ना
चाहिए और कब नहीं इसके लिए सबसे पहले तो
आपका समझदार होना बहुत जरूरी है क्योंकि
जब तक आप बातों के रिश्तो की गहराई को
नहीं समझते तब तक आप रिश्तो को भी नहीं
समझ पायेंगे क्योंकि रिश्तों को निभाना
आसान नहीं होता बहुत सारे अकाउंट्स आते
हैं रिश्तो में अगर अच्छे मोमेंट साथ हैं
ख़ुशी के पल आते हैं तो रिश्तो में ऐसे पल
भी आते हैं जो आपको देखते हैं जो आपको
पीड़ा देते हैं पर उसके लिए आप रेडी नहीं
होते और इस वजह से ब्रश को संभाल नहीं
पाते कई सारे मिनरल्स होते हैं एक रीजन यह
होता है कि दो
अपने गुस्से को समझ नहीं है कई बार लोगों
को यह लगता है कि उसे समझना चाहिए ना मेरे
को वह समझता नहीं मुझे यह समझते नहीं मुझे
अगर वह इंसान नहीं समझ रहा तो उसे समझाओ
हम इयर्स ज़ूम करके बैठ जाते हैं कि सामने
वाला अपने आप सब कुछ समझ जाए वह अंतर्यामी
नहीं है अगर वह नहीं समझ रहा तो उसे समझाओ
कि आपके साथ क्या हो रहा है आप अगर कोई
चीज कर रहे हैं तो क्यों कर रहे हैं पर
आजकल लोगों को अपना एक बहुत प्यारा है
अभिमान बहुत प्यारा है लोग कहते हैं कि हर
बार में क्यों एक्सप्लेन करो मुझे नहीं
बताना कुछ इधर आप बताना नहीं चाहते और इधर
आप चाहते हैं कि सामने वाला समझ नहीं रहा
है तो कुछ कमी तो आपकी तरफ से भी रह जाती
है

विश्व दर्शनजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें