काश! ज़िंदगी-ज़िंदगी ना होकर मेरे प्रिय का एक हसीन नगमा होती,
काश! ज़िंदगी-जिंदगी ना होकर मेरे यार के होटों की शनये-शनये खिलती मुस्कान होती,
काश! ज़िंदगी-जिंदगी ना होकर मेरे प्रियेवर के कलम से उतरा प्रेम का सियाहिदा पैगाम होती,
काश! ये ज़िंदगी-ज़िंदगी ना होकर मेरे प्रियतम की एक प्रेमलिप्त स्वपन जनित कपोलकल्पना होती,
काश! ये ज़िंदगी-ज़िंदगी ना होकर मेरे आशिक़ की रूह का वो इश्क़ रोगी भाग होती,
काश! ये ज़िंदगी-ज़िंदगी ना होकर मेरे प्रितम के क्षण भर का उलास होती,
काश! ये ज़िंदगी मेरी ना होकर उसके आधो पर खिलती मुस्कान , उसके सुकुन का राज़ होती,
काश! बस काश! ये सब बात सच की सौगात होती,
काश।
आप पढ़ रहे हैं
सिला-ए-दिलगि
Poetryलोग दिल से दिल लगा लेते है , सिला-ए-दिलागी में कई ज़ख्म दिल में पा लेते है, उसी दिलागी के कुछ पैगाम सुनो, मैने जो देखा उसका आंखों देखा सियाहीदा अंजाम सुनो, ये इश्कनाशी दिलगि का बेवफाई भरा अंजाम सुनो। so, namaste and hello I know I should translate t...