इंतज़ार

52 9 16
                                    

इंतज़ार ओ इंतज़ार क्या तेरा कोई आगाज़ या अंजाम है या तू भी भटकता है तुझ में खोई एक रुह की तरह,

इंतज़ार ओ इंतज़ार क्या तू मुकमल हुआ है कभी या तेरी किस्मत में भी बस आंखों की नमी है,

इंतज़ार ओ इंतज़ार बता किसका है तुझको इंतज़ार या तेरा जवाब भी हरजाई इश्क है,

इंतज़ार ओ इंतज़ार क्या तेरा इरादा भी वक्त में थमने का है या अब वक्त से तू विदा लेगा,

इंतज़ार ओ इंतज़ार ये बता तेरी उमर कितनी है या उसका भी जवाब तेरे पास नही ,

इंतज़ार ओ इंतज़ार थम जा यार अब बस रुक जा ना प्यार क्योंकि अब नही होता सहन मुझ से ये इंतज़ार।

सिला-ए-दिलगि जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें