आज मिला है

31 7 10
                                    

सप्तपदी के सप्त पद जीवनपथ के कुछ और पग समझ धर दिए थे मैने ,
सप्तवाचनो के सप्त वचन साधारण बोल समझ कह दिए थे मैने,
हर वचन हर पद से अमूल्य हर विधि-निधि हर प्रकार की समृद्धि से बड़ा अष्ट वचन आज मिला है ,
जिसनाम का सिंदूर शोभायमान है इस जोगन की मांग में उनके स्नेह का स्पंदन आज मिला है,
मुझे जीवन के मरुस्थल में प्रेम का अमृत आज मिला है ,
मुझे ये सब आज मिला है ।

सिला-ए-दिलगि जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें