मुझे डर है की एक दिन मेरा ये सुखमय स्वपन खंडित हो जाएगा,
मुझे भय है की एक दिन मेरा सौभाग्य मुझसे रुष्ट हो जाएगा,
मुझे शंका है की एक दिन मेरा पिया मुझे प्रिय कहके पुकारने से आशंकित हो जाएगा,
मुझे संशय है की एक दिन मेरा अपना घर पराया हो जाएगा,
मुझे लगता है की एक दिन मेरा सब कुछ ही लुट जाएगा,
मुझे प्रतीत होता है की एक दिन मेरा जीवन एकाकी शमशान सा ही रह जायेगा,
की एक दिन मेरे जीवन में बस सूनापन ही रह जाएगा,
की एक दिन मेरे जीवन से आपका साया चला जाएगा।
आप पढ़ रहे हैं
सिला-ए-दिलगि
Poetryलोग दिल से दिल लगा लेते है , सिला-ए-दिलागी में कई ज़ख्म दिल में पा लेते है, उसी दिलागी के कुछ पैगाम सुनो, मैने जो देखा उसका आंखों देखा सियाहीदा अंजाम सुनो, ये इश्कनाशी दिलगि का बेवफाई भरा अंजाम सुनो। so, namaste and hello I know I should translate t...