तेरा दीदार मानो खुदा हो जैसे,
तेरी सीरत मानो नूर-ए-अफताब हो जैसे,तेरी सूरत मानो चंद्र की चंदीरक हो जैसे,
तेरी चाहत मानो अंधेरे में जलती शमा हो जैसे,तेरी ये अदाएं देख तुझ से प्यार नहीं तो क्या होता,
तुझ पर ऐतबार नही तो क्या होता?
आप पढ़ रहे हैं
सिला-ए-दिलगि
Poetryलोग दिल से दिल लगा लेते है , सिला-ए-दिलागी में कई ज़ख्म दिल में पा लेते है, उसी दिलागी के कुछ पैगाम सुनो, मैने जो देखा उसका आंखों देखा सियाहीदा अंजाम सुनो, ये इश्कनाशी दिलगि का बेवफाई भरा अंजाम सुनो। so, namaste and hello I know I should translate t...
तुझ से प्यार
तेरा दीदार मानो खुदा हो जैसे,
तेरी सीरत मानो नूर-ए-अफताब हो जैसे,तेरी सूरत मानो चंद्र की चंदीरक हो जैसे,
तेरी चाहत मानो अंधेरे में जलती शमा हो जैसे,तेरी ये अदाएं देख तुझ से प्यार नहीं तो क्या होता,
तुझ पर ऐतबार नही तो क्या होता?