वो प्यार

23 4 10
                                    

वो प्यार ही क्या जिसमे आशिक़ की तड़प ना हो ,
वो इज़हार ही क्या जिसमे यार के ना का खौफ ना हो,

वो इश्क़ ही क्या जो दर-दर की दुआओं का सिला ना हो,

वो प्यार ही क्या जिसमे यार का इंतजार ना हो,
वो मोहोब्बत ही क्या जिसमे क़ज़ा-ए-जिस्म ना हो,

वो जुनून ही क्या जिसमे देरी का आलम न हो,
वो प्यार ही क्या जिसमे आशिक़ की तड़प ना हो,

वो प्यार ही क्या जिसमे रोज़-ए-अखरियात तक का इंतजार ना हो।

सिला-ए-दिलगि जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें