ये तो होना ही था

23 5 4
                                    

मोहब्बत है हमे उनसे दिल्लगी नही,
मोहब्बत है हमे उनसे दिल्लगी नही,

जो आज होगी कल नही,
जो आज होगी कल नही,

जान है वो हमारी जान को धड़कन मिलना लाज़मी ही था,

उनकी आशिकी ज़हर है तो हमे उसे लबनाशी करना ही था,

वो शम्मा में जलती आग है तो हमे परवाना बन जलना ही था,

हमे उनमें खोना ही था,
हमे उनका होना ही था,

ये तो होना ही था,
ये तो होना ही था।

सिला-ए-दिलगि जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें