किसे याद करे

38 4 8
                                    

किसे याद करे उसे जिसे भुलाया ही ना गया हो कभी बताओ उसे याद भी करे तो कैसे करे,

किसे याद करे उसे जिस की यादें बस्ती है आज भी ख्वाबों में बताओ उसके ख़्वाब भी कैसे देखा करे,

किसे याद करे उसे जो जहन से उतरता ना बताओं उन ज़हेनासीब को याद भी करे तो कैसे करे,

अब बया कर भी दो ना मेरे यार की याद करे तो भला कैसे करे?

सिला-ए-दिलगि जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें