मेरी

52 10 12
                                    

तेरे बिन ना कटेंगी चैनभरी रैना मेरी,
तेरे बिन नहीं चलेंगी सासें अब मेरी,

तेरे दीदार से मिले रूह को तृप्ति मेरी,
तेरे बिना अब कसे कटे ये जिंदगी मेरी,

तेरी ही है आस मुझे तू ऐश्वर्या प्रदायिनी लक्ष्मी मेरी,
तेरी ही है प्यास मुझे तू पिपासा हरिणी कृष्णा मेरी,

तेरे साथ ही है प्रीत मुझे तू प्रियेवर्णी श्यामा मेरी,
तेरे साथ ही है जीवन मेरा तू जीवनसागिनी ऐश्वर्या मेरी।

सिला-ए-दिलगि जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें