ना देखूं उसे एक पल भी तो मानो अंजीरों से जलती है ये आंखें,
ना सुनूं उसे एक पल भी मानो अनसुने लफ्ज़ों को तड़पते है ये कान,
ना बोलूं अगर उस से मैं तो मानो रुसवा हो गया है ये जहान,
ना छू लूं अगर उसे एक पल भी मैं तो मानो तन से जाती है ये जान,
बताओ तो ज़रा क्या दवा है दिल में उठ रहे इस सौंधे से दर्द की,
बताओ तो ज़रा क्या है दवा इस रोज़ इस अजीब से मर्ज़ की?
आप पढ़ रहे हैं
सिला-ए-दिलगि
Poesíaलोग दिल से दिल लगा लेते है , सिला-ए-दिलागी में कई ज़ख्म दिल में पा लेते है, उसी दिलागी के कुछ पैगाम सुनो, मैने जो देखा उसका आंखों देखा सियाहीदा अंजाम सुनो, ये इश्कनाशी दिलगि का बेवफाई भरा अंजाम सुनो। so, namaste and hello I know I should translate t...