जो मेरी लकीरों में उसका नाम ना हो तो
जो मेरी लकीरों में उसका नाम न हो तो,खुदा ऐसी लकीरों की जगह बस मुझे उसका नाम अपनी लकीरों में दर्ज़ करने भर की इजाज़त दे,
ताकि जब-जब हाथ उठे मेरे दुआ में
ताकि जब-जब हाथ उठे मेरे दुआ में,चाहे एक दुआ मेरी कुबूल ना हो फिर भी शूकर होगा तेरा मेरे खुदा की उसका नाम मेरी लकीरों में है।
_________________________________________
Toh I know it is a bit on the shorter end this time par ye sher mujhe acha laga toh comment karke batao ki kasa hai ye and if you want sheres or more longer length poems
आप पढ़ रहे हैं
सिला-ए-दिलगि
Poetryलोग दिल से दिल लगा लेते है , सिला-ए-दिलागी में कई ज़ख्म दिल में पा लेते है, उसी दिलागी के कुछ पैगाम सुनो, मैने जो देखा उसका आंखों देखा सियाहीदा अंजाम सुनो, ये इश्कनाशी दिलगि का बेवफाई भरा अंजाम सुनो। so, namaste and hello I know I should translate t...