तेरे बिन अधूरे हैं हम जैसे अधूरा है ये असमा बिना अफाक के,
तेरे बिन अधूरे हैं हम जैसे अधूरा है ये जहां बिना इसे बनाने वाले के,
तेरे बिन अधूरे हैं हम जैसे अधूरा है ये ख़्वाब बिना इसे सजाने वाले के,
तेरे बिन अधूरे हैं हम जैसे ये आंखे राह देख रही हो तेरे दीदार के लिए,
तेरे बिन अधूरे हैं हम जैसे ये सांसे चल रही हो तेरे वापस लौट कर आने की आस के लिए,
तेरे बिन अधूरे हैं हम की अब लगता है मानो जैसे तेरी झलक से पूरा हो थम जाएंगे दर्दभारी सांसे मेरी।
आप पढ़ रहे हैं
सिला-ए-दिलगि
Puisiलोग दिल से दिल लगा लेते है , सिला-ए-दिलागी में कई ज़ख्म दिल में पा लेते है, उसी दिलागी के कुछ पैगाम सुनो, मैने जो देखा उसका आंखों देखा सियाहीदा अंजाम सुनो, ये इश्कनाशी दिलगि का बेवफाई भरा अंजाम सुनो। so, namaste and hello I know I should translate t...