कर दिया

47 9 30
                                    

जिन हाथो ने सुई के सिवा कुछ छुआ नहीं उन्हें आपकी चाह ने कलम उठवा दिया,

जिन नयनों ने राह किसी की देखी नही उन्हें आपकी चाह ने इंतजार की आग में डूबा दिया,

जिन लबों ने बात ज्यादा बोली नही उन्हें आपके प्यार ने ये पैगाम बुलवा दिया,

जिन के दिल पर आज तक किसी का नाम ना था आज उस दिल में आपका नाम लिख दिया,

लो आपकी राह में मैंने ये पैगाम लिख दिया
लो आपके लिए मैंने ये भी कर दिया।

सिला-ए-दिलगि जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें